Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana apply online in hindi || प्रधानमंत्री मंत्री मत्रू वंदना योजना में कैसे आवेदन कैसे करें?

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojna (PMMVY) apply online in hindi:- प्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना योजना का ऑनलाइन आवेदन करना चालू हो गया हैं। अगर आप योजना के अंतर्गत घर बैठे आवेदन करना चाहते हैं और इसका लाभ उठाना चाहते है तो इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

जो भी बिहार के नागरिक हैं वह केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं के अच्‍छें स्‍वास्‍थ और उचित देखभाल के लिए प्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना योजना (PMMVY) की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 1 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना योजना की शूरूआत की थी। जिसका सभी कार्य केंद्र सरकार के अंतर्गत महिला एवंं बाल विकास द्वारा किया जाता हैं। इस योजना को प्रधानमंत्री गर्भावस्‍था योजना के नाम से भी जाना जाता हैं। जिसमें महिलाओं को 6,000 रूपयेे की सहायाता राशि दी जाती हैं। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाएं अपना ध्‍यान रख सके और जन्‍म के बाद बच्‍चे की जरूरी आवश्‍यकताएं पूरी कर सकें।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojna क्‍या हैं?

वैसे परिवारों को जो अर्थिक रूप से कमजोर हैं उन सभी महिलाओं को ध्‍यान में रखकर की गई हैं। खासकर मजदूरी करने वाली महिलाााओं को बच्‍चे के जन्‍म के बाद महिलाएं बहूत कमजोर हो जाती हैं। यदि ऐसे समय में महिलाएं अच्‍छा खान पान और अपने बच्‍चे की उचित देखभाल नहीं करती है तो ऐसे ममें जच्‍चा और बच्‍चा दोंनो के स्‍वास्‍थ पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता हैं। इसीलिए गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल, खान-पान के लिए उन्‍हें 6000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती हैं। प्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना योजना का उद्देश्‍य गर्भवती और स्‍तनपान करने वाली महिलाओं करना बच्‍चे को कूपोषित होने से बचाना और शिशू मृत्‍यू दर को कम करना हैं।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana:- Overview

आर्टिकल का नामPradhan Mantri Matru Vandana Yojana
योजना का नामप्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना योजना
योजना किसने शूरूआत कीप्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी
योजना किसके अंतर्गतकेंद्र सरकार के अंतर्गत
लाभार्थिआर्थिक रूप से कमजोर परिवार की गर्भवती महिलाएं
लाभ की राशी6000 रूपये
अधिकारिक वेबसाईटwww.pmmvy-cas.nic.in
योजना का उद्देश्‍यगर्भावस्‍था और उसके बाद बच्‍चे के जन्‍म के बाद मॉं और बच्‍चों दोनों की देखभाल करना
लाभार्थि का लिस्‍टwww.pmmvy-cas.nic.in

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का लाभ कौन ले सकते हैं?

वेैसे मॉं जो आर्थिक रूप से कमजोर और अपने बच्‍चों का पालन-पोषण सही रूप से नहीं कर सकती हैं उनके लिए यह योजना Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana वरदान से कम नहीं हैं। कुछ वैसे बाते जिन्‍हें हर लाभार्थी काे पता हानेा चाहिए की कौन कौन इसके लिए सही पात्र हैं और यह लाभ किन लोगो को मिल सकता है।

  • सबसे पहले इस योजना Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का लाभ लेने के लिए आपको भारत की नागरिक होना अतिआवश्‍यक हैं।
  • एक महिला को केवल एक बार यानी पहले बच्‍चे के जनम के समय ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • महिलाओं की उम्र 19 साल या उससे ज्यादा होना जरूरी हैं।
  • जो महिलाएं नौकरी कर रही है वे इस योजना का पात्र नहीं होगी। हालांकी मजदूरी करने वाली महिलाएं इसमें शमिल होगी।
  • Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं का बैंक खाला होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक हों और आधार कार्ड का नाम एवं खाताबुम का नाम सेम होना चाहिए।
  • यदि महिला ने योजना के लिए आवेदन कर दिया हैं और उस गर्भपात हो जाए या महिला मृत बच्‍चे को जन्‍म देती है तो भी वह इस योजना के लिए पात्र होगी। ताकि महिला अपनी उचित देखभाल कर सकें।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana कौन-कौन दस्‍तावेज लगेगा?

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के लिए जितने भी आपको दस्‍तावेज लगेंगे वह निम्‍नलिखित हैं । आपको पहले यह तय कर लेना होगा की अगर आपको इस योजना Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का लाभ लेना है तो यह सभी दस्‍तावेज आपके पास बच्‍चे के मॉं के नाम से होना चाहिए।

  1. बैंक पासबुक (बच्‍चे के मॉं के नाम से)
  2. बच्‍चे का जन्‍म प्रमाण पत्र
  3. पोस्‍ट ऑफिस का पास बुक
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. राशन कार्ड
  6. वोटर आईडी
  7. मोबाइल नंबर
  8. किसान फोटो पासबुक
  9. ड्राइविंग लाइसेंस
  10. पासपोर्ट
  11. माता-पिता दोनों का आधार कार्ड

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana पैसा का भुगताम कैसे होगा?

  1. Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana पैसा का भुगतान को अगर देखा जाए तो यह केंन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना येाजना कें अंतर्गत मां ओर बच्‍चे का ख्‍याल रखने के लिए 6000 रूपये की अर्थिक सहायाता दी जाएगी।
  2. यह राशी लाभार्थि को तीन किस्‍तों में योजना का लाभ दिया जाता हैं।
  3. प्रधानमात्री मातृत्‍व वंदना योजना के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जाता हैं।
  4. सहायता राशि महिला के गर्भधारण से लेकर बच्‍चे के जन्‍म के बाद तक दी जाती हैं।
  5. जो महिलाएं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ प्रापत कर रही हैं और उनके बच्‍चे का जन्‍म अस्‍पताल में होता हैं तो उन्‍हें 1000 रूपये सहायता राशि दी जाएगी।
  6. योजना के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता हैं।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का महिनें में किश्‍तें

किश्‍तें पहली किस्तदूसरी किस्त तीसरी किसत
रजिस्‍ट्रेशन रजिस्‍ट्रेशन के 150 दिन के अंदर मिलती हैं।गर्भवती होने का परिक्षण करने के 180 दिन कें अंंदरबच्‍चे के जनम के बाद पंजीकरण करें इसके बाद बच्‍चे को 6 महीने का टीका लगाने के बाद
राशि1000 रूपये2000 रूपये2000 रूपये
फॉर्म 111
पहचान पत्रवोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मदर एंड चाइल्‍ड प्रोटेक्‍शन कार्डमदर एंड चाइल्‍ड प्रोटेक्‍शन कार्ड आधार कार्ड, मदर एंड चाइल्‍ड प्रोटेक्‍शन कार्ड

इसमें कुछ ऐसे सर्त है जो की आपकों पता होना चाहिए, एक हजार रूपये तब दिए जातें हैं जब महिला बच्‍चे को अस्‍पताल में जन्‍म देती हैं। साथ ही महिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ भी ले रही हो।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana लाभ के लिए आवेदन कैसे करें?

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक साईट पर जाकर आवेदन करना होगा। Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के नोटिफिकेशन के अनुसार पहले इसका आवेदन सिर्फ ऑफलाइन ही होता था। लेकिन अब सराकर ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी शुरू कर दी हैं। इसका मतलब कह सकते हैं कि अब हर कोई इसका लाभ अब घर बैठे आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। इसके अधिकारिक साइट पर https://wcd.nic.in/ पर जाना होगा, उसके बाद आपके सामने येाजना से जुड़ी सभी जानकारी आपके सामने देखने को मिलेगा जिसे आप पढ़ या समझ कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं इसका पुरा प्रक्रिया निचे दिया गया हैं।

  1. सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक साइट पर जाएं।
  2. अब बायं तरफ उपर देखेगें तो आपको होम पेज दिखेगा उसके बैंक ऑफिस लॉग इन के विकल्‍प पर जाएं।
  3. इस विकल्‍प में आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्‍चा कोड भ्‍रना होगा।
  4. इसके बाद लॉग इन करें। जिसके बाद आवेदन फॉर्म आवके सामने आ जाएगा।
  5. फार्म में पूछी गई सारी जानकारी अच्‍छे से भरें।
  6. सबमिट करने के पहले फॉर्म को एक बाद अच्‍छे से पढ़ लेंं।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है तो अपने पास के निजी अंगनबाड़ी केंन्‍द्र या फिर हेल्‍थ सेंटर पर जाएं। आपको योजना के दिशानिर्देश के अनुसार तीन अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे। फॉर्म भरने के बाद वहीं उसे जमा कर दें। आवेदन भरने के बाद केंन्‍द्र आपकों एक पर्ची देगा। जिसके माध्‍यम से ही आप प्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना येाजना के अस्‍पताल में लाभ ले सकते है।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

  1. Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मिनिस्‍ट्री ऑफ वोमेन एंड चाइल्‍ड डेवलपमेंट की अधिकारिक साइट पर जाना होगा।
  2. आपके सामने होम पर खुल जाएगा। जिसमें बेनेफिसेरी लॉग इन कर विकल्‍प रहेगा।
  3. अब फॉर्म खुलेगा जिसमें आपकाी सभी जानकारियों भरनी होगी।
  4. फार्म में ईमेल आईडी भरनी होगी। साथ ही आपको कैप्‍चा कोड डालने के बाद लॉग इन हो जाएगा।
  5. आपके सामने होम पर खुल जाएगा। जिसमें बेनेफिसेरी लॉग इन कर विकल्‍प रहेगा।

PMMVY का हेल्‍पलाईन नंबर

किसी भी व्‍यक्ति को योजना से जुड़ी कोई भी समस्‍या हो या योजना से जुड़ी कोई भी सवाल हो तो उनके लिए केंन्‍द्र सरकार ने टोल फ्री नंबर की शुरूआत की हैं। ताकि लोगों को याजना से जुड़ी समस्‍या का जल्‍द से जल्‍द समाधान प्राप्‍त हो सकें। लाभार्थी चाहे तो योजना से जुड़े अधिकारी या अन्‍या लोगों की शिकायत भी टोल फ्री नंबर की सहायाता से कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर- 7998799804 या 9096210825

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top