NICL Vacancy 2024 Application Recruitment ,online form apply 2024, Link Out

NICL (NATIONAL INSURANCE COMPANY LIMITED) Vacancy 2024 भारत की सबसे बड़ी कम्‍पनी और जाने-माने इन्‍सुरेन्‍स कम्‍पनी नेशनल इन्‍सुरेन्‍स कम्‍पनी लिमिटेड ने सहायक की 500 पोस्‍ट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जिसका रेजिस्‍टे्रेसन करने की तिथि है 24 October,2024 और अंतिम तिथि है 11 November,2024 । इसमें जो अभ्‍यार्थी आवेदन करना चाहते है वह आवेदन कर सकते है । इसके बारे हिन्‍दी में पुरी जानकारी हम आज इस लेख में बात करेंगे। जैसे कि उनकी चयन कैसे होगा,न्‍युनतम आयु तथा अधिकतम आयु कितनी होनाी चाहिए, वेतन कितना होगा, और भी जानकारी।

NICL Assistant Online 2024 Overview

Post Name National Insurance Company NICL assistant online form apply 2024
NICL Assitant Form Apply Date24 October,2024
NICL Assistant Form Apply Last Date11 November,2024
Notification Release Date24 October,2024
Mode of NICL Application Form Online
Official WebsiteClick Here
Direct login LinkClick Here
NICL Important NoticeClick Here

NICL Vacancy 2024:- वैसे युवाओं के लिए एक सुनहरा औसर नेशनल इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) में असिस्‍टेंट की वैकेंसी आ गई है। जी हां, दोस्‍तो हाल ही में एनआईसीएल ने इस भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसको फार्म भरने की प्रक्रिया 24 अक्‍टूबर से इसक ऑफिसीयल वेबसाईट https://nationalinsurance.nic.co.in/ पर शुरू होगी। जिसमेुं जो भी अभ्‍यार्थी इसके लेकर इच्‍छुक हेांग वह 11 नवंबर तक अप्‍लाई और आवेदन शुल्‍क जमा कर सकते है।

NICL Vacancy 2024
NICL Vacancy 2024

NICL Assistant Vacancy 2024 Category Wise

नेशनल इंशयोरेंस असिस्‍टेट की इस भर्ती में देशभर के युवाओं से आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। नीचे की ओर आप इसके वैकेंसी डिटेल्‍स कैटोगिरी वाइज अभ्‍यार्थी टेबल से देख सकते है।

CategoryAssistant Vacancy
Unreserved270
EWS41
OBC113
SC33
ST43
Total500

NICL Assistant Vacancy 2024 चयन की प्रक्रिया कैसे होगी?

एनआईसीयल के आधिकारीक नोटिफिकेशन के माध्‍यम से बताया गया है कि इस नेशनल इंश्‍युरेंस कंपनी लिमिटेड के भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों पुरा होगी।

पहला चरण में एनआईसीयल में ऑनलाइन परीक्षा लिया जाना है। जिसमें वस्‍तुनिष्‍ट परीक्षा है और इसमें तिन खंड शामिल है। जैसे कि पहला-अंग्रेजी भाषा,तर्क क्षमता और मात्रात्‍मक योग्‍यता । सभी अभ्‍या‍र्थी के पास 100 अंको का परीक्षा को पुरा करने की लिए सिर्फ और सिर्फ 60 मिनट का ही समय दिया जायगा, साथ ही बता दे की प्रत्‍येक खंंडके लिए 30 मिनट आवंटित किए जाएंगे। हालांकि अंग्रेजी भाषा खंड के लिए परीक्षा का माध्‍यम अंग्रेजी और अन्‍य खंडों के लिए अंग्रेजी तथा हिंदी में होंगेे। अगर आप नीचे दिये गये तालिका में देखेंगे तो आप पुरी तरह समक्ष पायेगे।

कं.सं.अनुभागप्रश्‍नों की संख्‍याअधिकतम अंकअवधि
01.Englsih Language (अंग्रेजी भाषा)303020 minut
02.Reasoning ability (तर्क क्षमता )353520 minut
03. Quantitative Aptitude (मात्रात्‍मक रूझान)353520 minut
Total10010060 minut

NICL Vacancy 2024 Application Fee Category Wise

एनआईसीयल वैकेंशी 2024 फॉर्म भरने में कुछ फी को निधारित किया गया है अभ्‍यार्थि के कैटोगिरी के अनुसार जैसे कि अगर आप जेनेरल ओबीसी या इडब्‍युएस के अंतगर्त आते है तो आपको फी 800 रूपये देने होगे इसके फार्म के अप्‍लाई करते वक्‍त और साथ ही अगर आप एससी एसटी पीएच के अंतर्गत आते है तो आपका फार्म अप्‍लाई करते वक्‍त 100 रूपये ही मात्र देना होगा। सभी ट्राजेक्‍सन ऑनलाइन के माध्‍यम से स्‍वीकार किया जाएगा।

General/OBC/EWS:800/
SC/ST/PH100/
Mode Of PaymentPay the Exam Fee Through Debit Card/Credit Card/Net Banking /.UPI Fee Mode Only.

NICL Vacancy 2024 Application Age Limit till date 01/10/2024

एनआईसीयल वैकेंशी 2024 फॉर्म को भरने के लिए एक नियमित आयू कि निधारण किया गया जिसमें सबसे न्‍युनतम आयू 21 वर्ष है और सबसे अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित किया गया है अगर आप इस नियम के तहत आते है तो आप इस फॉर्म को भरने में सक्षम हो पायेगे ।

Minimum Age21 Years
Maximum Age30 Years
RulesAge Relaxation Extra as per (NICL) National Insurance Company Ltd Assistant Recruitment Rules 2024

NICL (National Insurance Company Ltd.) Assistant Vacancy Details Total Post:-500

Post NameNational Insurance Company Ltd “Assistant”
Total Post500
National Insurance NICL Assistant EligibilityBachelor in Any Stream from any Recognized University in India

NICL Assistant Vacancy 2024 फॉर्म अप्‍लाई/आवेदन कैसे कैरे?

NICL (NATIONAL INSURANCE COMPANY LIMITED) जो असिस्‍टेन्‍ट पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी अभ्‍यार्थी इस आवेदन को भरना और इस सुनहरा अवसर का लाभ लेना चाहते है वह नीचे बताये गये तरीका से आवेदन कर सकते है । यह अधिकारीक के ऑफिसीयल साइट पर जाकर पुरी करना होगा अगर आप किसी के बताये गये लिंंक याह अन्‍य किसी साइट से करते है तो आपका आवेदन रिजेक्‍ट भी हो सकता है।

  • सबसे पहले आपको एनआईसीयल के ऑफिसीयल वेबसाईट पर जाना होगा। आधिकारीक वेबसाइट का लिंक नीचें अंकित किया गया है।
  • एनआइसीयल ने बहोत सारे भर्ती जारी किया गया इन सभी में से आपकों NICL Assistant Vacancy 2024 के लिए जारी किया गया है उसे आपको ढूंढना हेाग ।
  • तब आपको उसे सिलेक्‍ट कर जो भी सूचना में आपसे जानकारी मांगा जाता है उसे पुरे ध्‍यान पूर्वक भरे । जैसे की, आपका नाम, पिता का नाम, जन्‍मतिथि ,शैक्षिणिक योग्यता, अनुभव, कैटोगोरी, आयु तथा आदि प्रकार के जानकारी ध्‍यानपुर्वक सही-सही भरें।
  • यह सभी जानकारी को भरने के बाद आपसे आपके दस्‍तावेज को अपलोड करने की चरण आता है। इस आवेदन फॉर्म के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेज जैसे कि शैक्षिणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, तथा आदि प्रकार के दस्‍तावेज स्‍कैन कर अपलोड करेंगे। साथ ही आपको यह देख लेना है कि आपके द्वारा अपलोड किया जा रहा दस्‍तावेज की साईज क्‍या है और कितना साईज मांगा जा रहा है।
  • सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको अंतिम चरण आवेदन शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन के माध्‍यम से करना होगा।
  • जब आपका आवेदन शुल्‍क जमा होने के बाद थोड़ा इंतजार कर आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपका आवेदन शुल्‍क जमा हो गया या नही ।
  • आवेदन शुल्‍क जमा हो जाने के बाद, आवेदन को एक प्रतिलिपि अपने पास सुरक्षित रख लें। ताकि भविष्‍य में कोई भी समस्‍या दस्‍तावेज को लेकर ना हो।

NICL Vacancy 2024 Application online form apply 2024, Qick Link

Name Link
NICL Assistant Post Notification PDF DownloadDownload PDF
NICL Official WebsiteClick Here
NICL Direct Form Apply LinkCLICK HERE
NICL ALL Important NoticeClick Here
PwBD PDF DownloadPwBD

Our Social Media Links:-

Join Our Telegram ChennelClick Here
Join Our Whatsop ChannelClick Here
Read Related PostCTET Application form 2024, December Session Correction window out

NICL Vacancy 2024 Application online form apply 2024, मै आशा करता हूँ कि आपको इसके बारे में पूरी तरह जानकारी मिले होंगे। आपकों इस लेख में जानकारी प्राप्‍त हुआ होगा जैसे क‍ि NATIONAL INCURANCE COMPANY LIMITED Vacancy assistant 2024 के बारे में चयन कि प्रक्रिया , आयु सीमा, पोस्‍ट की जानकारी , आवेनदन शुल्‍क, आवेनदन करने प्रक्रिया, तथा आदि , की पुरी जानकारी हिन्‍दी में आपने देखा। अगर आपको थोड़ा भी जानकारी मिले होगे तो मुझे जानकारी देने में और मोटिवेशन मिले । बहोत-बहोत धन्‍यवाद आपका इस लेख को पढ़ने के लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top