Jharkhand Staff Selection Commision CGL Result 2024 Download on jssc.nic.in Live

Jharkhand Staff Selection Commision CGL Result 2024 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC CGL ने CGL परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है । जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणम और मेरिट लिस्‍ट देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी स पीडीएफ फाइल को देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं। Jharkhand Staff Selection Commision CGL के अधिकारिक वेबसाइट पर जा देख सकते हैंं।

Jharkhand Staff Selection Commision CGL Result 2024 Download झारखंड कर्मचारी आयोग ने 04 दिसंबर को JSSC CGL पर संयूक्‍त स्‍नातक स्‍तरीय परीक्षा 2023 के परिणाम प्रकाशित किए। जो अभ्‍यार्थी 21 और 22 सितंबर 2024 को परीक्षा में शामिल हुए थेे,वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर या नीचे दी गई तालिका के माध्‍यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।

Jharkhand Staff Selection Commission CGL Result 2024 Download: Overview

Article Name
Post NameJharkhand General Graduate Level Combined Competitive Examination (JGGLCCE)
Official WebsiteDecember 4, 2024
Vacant Posts2,107
Release JSSC CGL Result 2024December 4,2024
JSSC CGL Exam Date 202421 and 22 September 2024
See JSSC CGL Result PDFDownload Result JSSC CGL PDF
Official Website Result All Results on Official Website

Download PDF Jharkhand General Graduate Level Combined Competitive Examination (JGGLCCE) Result

Jharkhand Staff Selection Commission CGL Result 2024 कितना वैकेशी है?

Jharkhand Staff Selection Commission CGL Result 2024 में लगभग 2,100 से ज्‍यादा वैकेशी हैं। जिसे आप निचे तालिका से आसानी से समझ सकते हैं।

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 863
कनीय सचिवालय सहायक335
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 182
प्‍लानिंग असिस्‍टेंट05
प्रखंड कल्‍याण पदाधिकारी 195
अंचल निरीक्षक 185
जूनियर सचिवालय सहायक08
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकरी 252

JSSC CGL, Document का सत्‍यापन कब होगा?

दोस्‍तो अगर बात की जाए की आपका JSSC CGL, Document का सत्‍यापन कब होगा? तो बता दू की डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन 16 दिसंबर 2024 तक यह दों शिफ्टों में होगा, और सबसे पहले दोस्‍तों पूर्वावाहन 1030 बजे सवे अपराहन 0130 बजे तक एवं द्वितिय पाली अपराहन् 230 बजे से अपराहन् 0530 बजे तक हेागी। JSSC CGL आयोग का कहना है दोस्‍तो की दोनों शिफ्ट के उम्‍मीदवारों की जांच शुरू होने से एक घण्‍टा पहले ही जांच स्‍थल पर निश्चित रूप से पहुंचना सुनिश्चित करें।

JSSC CGL 2024 में कौन-कौन से Document सत्‍यापन के लिए लाना है? जान ले

सभी अभ्‍यार्थि एवं उम्‍मीदवारों यह बात की ज्ञान होना चाहिए कि आपको JSSC CGL 2024 में कौन-कौन से Document सत्‍यापन के लिए लेकर जाना है। आनलाइन आवेदन में दी गई डिटेल्‍स से संबधित प्रमाण की मूत प्रति एवं एक स्‍वहस्‍ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खीचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे। प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होने तथा वंछित प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत नहीं करने की अवस्‍था में संबंधित अभ्‍यार्थी की अभ्‍यार्थिकता समाप्‍त करने पर आयोगा निर्णय ले सकता हैं।

Jharkhand Staff Selection Commision CGL Result 2024 Download on jssc.nic.in Live on money2m.com
Jharkhand Staff Selection Commision CGL Result 2024 Download on jssc.nic.in Live on money2m.com

निम्‍नलिखित दिया गया सभी डॉक्‍यूमेट आपके पास है या नही इसकी मुल्‍यांकन जरूर करले ताकी अयोग में जाने के बाद आपकाे वापस या किसी डॉक्‍यूमेंट की वजह से आपका काम नही रूक जाए।

  • परीक्षा का एडमिट कार्ड (मूल प्रति)
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (अंक पत्र सहित-विवरणिका में मैंने दिया हैं )
  • आरक्षण एवं स्‍थानीयता संबंधी पंमाण पत्र (यदि वहां मांगा जाए तो)
  • जातिआय एवं संपति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र
  • खेल कूद कोटा आरक्षण संबंधी पंमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • दिव्‍यांगता श्रेणी आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • भूतपूर्व सैनिक हाने से संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आर्थिक रूप से कमजोर संबंधित वर्तमान प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

अगर कोई अभ्‍यार्थि इस अवधि में अपना डॉक्‍यूमेंट या किसी कारण नही आ पाए तो वह 26 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच आ सकते हैं लेकिन इसके लिए उसे अनुपस्थित के कारणें का प्रमाणित बात एक सदा कागज पे लिख देना होगा।

01. Read More Releted Content:- Gic (General Insurance Corporation of India) Requirement 2024: Notification OUT in Hindi

02. Read More Releted Content:- FCI Recruitment 2024 apply online in hindi last date Notification OUT

Jharkhand Staff Selection Commision CGL Result 2024 कैसे होगा चयन?

Jharkhand Staff Selection Commision CGL Result 2024 अगर चयन की बात की जाए तो सभी उम्‍मीदवारों एवं अभ्‍यार्थी से कहना है कि प्रमाणपत्रों की जांच के लिए अभ्‍याथियों को बुलाया जाना अंतिम चयन नहीं हैं। आयोग खाली पदाें केि अनुसार ही उस लिस्‍ट से अलग अभ्‍याथियों को भी आवश्‍यकता केि अनुसार प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुला सकता हैं। Jharkhand Staff Selection Commision CGL 2024 आयोग ने अभ्‍यार्थियों को नियमित रूप से वेबसाइट देखने का भी अपली किया है ताकि कोई भी समस्‍या उत्‍पन्‍न नही होना चाहिए।

JSSC CGL परीक्षा 21 एवं 22 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए छह लाख से ज्‍यादा युवाओं ने आवेदन किया था। अभ्‍याथियों की मेरिट लिस्‍अ उनके प्राप्‍तांक के नार्मलाइज्‍ड अंंक के आधार पर ही तैयार किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top