ISI Kolkata Recruitment 2024, Project Linked Research Assistant Post Notification Out

ISI Kolkata Recruitment 2024: ISI कोलकत्ता भर्ती 2024 के लिए चयन की प्रक्रिया में इंटरव्‍यू के तहत होने वाले प्रोजेक्‍ट लिंकिड रिसर्च असिस्‍टेंट का पद नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। इसमें इच्‍छुक उम्‍मीदवार 19 दिसंबर 2024 को व्‍यक्तिगत रूप से इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित होना चाहिए। उम्‍मीदवारों का चयन उनके योग्‍यता, अनुभव और परियोजनाओं से संबंधित जानकारी के आधार पर किया जायगा। यह एक ऑफलाइन तथा ऑनलाइन प्रक्रिया से चयन प्रक्रिया से होगी।

ISI Kolkata Recruitment 2024: भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान कोलकता (ऑन डिमांड कंप्‍यूट मैनेजमेंट यूजिंग फॉर्मल मेथड्स) एक नामक योजना पर काम कर रही हैं। इसमें काम करने के लिए प्रोजेक्‍ट लिंक्‍ड रिसर्च असिस्‍टेंट कं 01 पद पर भर्ती की जा रही हैं। अगर आप ने अपने शैक्षिणित योग्‍यता इन क्षेत्र में हैं तो आप भी इसके लिए अपना योग्‍य हो सकते है। इस क्षेत्र में योग्‍य और औपचारिक सत्‍यापन और प्रोग्रामिंग कौशल वाले उम्‍मीदवाराें को प्राथमिकता सबसे ज्‍यादा दी जाती हैं। जो भी ISI कोलकत्ता द्वारा पदानल एि गए रिक्‍त आवेदन पत्र को भर सकते हैंं।और आवश्‍यक दस्‍तावेजाें के साथ वॉक-इन इंटरव्‍यू के लिए अपस्थित हो सकते है।

अत जो उम्‍मीदवार आवेदन तथा इंटरव्‍यू करना चाहते है उनके निचे दिए गए सभी जानकारी काम की है तो उनके देख के और पढ़ कर आप आसानी से इसका वॉक-इन इंटरव्‍यु के लिए तैयार हो सकते हैंं।आप इस पोस्‍ट में देख सकते है कि शैक्षिणिक योग्‍यता, आयु-सीमा कितनी होनी चाहिए।, चयन प्रक्रिया क्‍या होगा।, वेतनमान क्‍या मिलेगा।, और इसके लिए आवेदन या इंटरव्‍यु के लिए क्‍या करें।

ISI Kolkata Recruitment 2024: Overview

Article NameISI Kolkata Recruitment 2024, Project Linked Research Assistant Post Notification Out
Post NameProject Linked Research Assistant
Project NameOn Demand Compute Management using Formal Methods
Interview Date19 December 2024 (Thursday)
Reporting Time10:30 am
Interview Time11:00 am
Interview PlaceSeminar Room, 9th Floor, Satyan Bose Bhavan, ISI Kolkata
Education QualificationB.Tech/B.E/M.Sc/M.Tech/M.C.A./Ph/D. in Relevant Fields
Official Sitewww.isical.ac.in/jobs
Download ISI Notification PDFwww.isical.ac.in/jobs

ISI Kolkata Recruitment 2024: शैक्षिणि योग्‍यता

SI Kolkata Recruitment 2024 के आवेदको को निम्‍‍नलिखित शैक्षिणिक योग्‍यता होनी चाहिए।

बी.टेक. बी.ई. एम.एससी.एम.टेक. एमसीए पीएचडी.

  • कंप्‍युटर विज्ञान
  • सूचान प्रौद्योगिकी
  • इलैक्‍ट्रोनिक्स और संचार इंजीनियरिंग।
  • विद्युत अभियन्‍तण
  • अंक शास्‍त्र
  • या समकक्ष क्षेत्र

ISI Kolkata Recruitment 2024: आयु सीमा

SI Kolkata Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा कितना चाहिए इसकी विवरण निम्‍नलिखित दी गई है।

19 दिसंबर 2024 तक अधिकतम 35 वर्ष

सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्‍य पिछड़ा वर्ग महिला दिव्‍यांग उम्‍मीदवारों के लिए छूट उपलब्‍ध हैं।

वेतनमापन समेकीत वेतन रूपया 40,000 प्रति माह , योग्‍यता और अनुभव के आधार पर दी जायगी।

01. Read More Related Posts:- Asirvad Micro Finance Recruitment 2024, 100 Post For FDA\Assistant Branch Head\Call Centre, Excutive\Assistant Manager

02. Read More Related Posts:- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana apply online in hindi || प्रधानमंत्री मंत्री मत्रू वंदना योजना में कैसे आवेदन कैसे करें?

ISI Kolkata Recruitment 2024: रिक्‍त पद

भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान कोलकत्ता ऑन डिमांड कंप्‍यूट मैनेजमेंट यूजिंग फॉर्मल मेथडस नामक परियोजना पर काम करने के लिए प्रोजेक्‍ट लिंक्‍डअसिस्‍टेंट के 01 पद पर भर्ती कर रहा हैा

ISI Kolkata Recruitment 2024: टॉलफ्री और ईमेल

सभी उम्‍मीदवाार अपना सी.बी. 14 दिसंबर 2024 तsumana@isical.ac.in पर भेजें अन्‍याथा आप लेट हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top