बिहार बेेल्ट्रॉन ने लगभग अपने नोटिस में साफ-साफ बता दिया मगर कुछ ऐसे प्रशन है जो अभी भी बिहार बेल्ट्रॉन 2024 के कैडिडेटस को समझ में नही आ रहा है । अभी का एग्जाम जो है वह काफी ज्यादा हार्ड बताया जा रहा है बिहार बैल्ट्रॉन के कैडिडेटस के द्वारा , अंग्रेसी के टाइपिंग में बडें बड़े शब्द आ रहे है । हालांकि बिहार बेल्ट्रॉन 2024 में सलेक्सन हिंदी टाईपिंग के अनुसार होगा ऐसा बिहार बेल्ट्रॉन वालों पहले ही अपने नोटिस में जारी कर दिया था। अगर देखा जाए तो बिहार बेल्ट्रॉन का एग्जााम लगभग अक्टूबर के लास्ट तक चलने का अनुमान लगया जा रहा है। तो चलिये आज के हम बिहार बेल्ट्रॉन से मिलते जुलते महत्वपूर्ण प्रश्न Bihar Beltron releted important Question&Answer चलते है।
बिहार बेल्ट्रॉन 2024 से (Bihar Beltron releted important Question&Answer) मिलते जूलते कुछ महत्वपूर्ण प्रशन है जैसा कि आप सभी के मन में काफी ज्यादा प्रश्न है बिहार बेल्ट्रॉन के लेकर अभी तो इसका एग्जाम चल ही रहा है तो सभी बिहार बेल्ट्रॉन के कैडिडेटस बहोत सारे प्रश्न आपके मन में गुंज रहे है आज इसमें हम सिर्फ और सिर्फ आपके प्रश्न के ही बारे में बात करने वाले है।
People also ask:-
बिहार बेल्ट्रॉन क्या है?
बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स देवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॅान) BSEDC बिहार सरकार का उपक्रम है। बेल्ट्रॉन राज्य आईटी विभाग का एक कार्यकारी विंग है और बिहार सरकार की तकनीकी जरूरतों को संभालता है। बेल्ट्रॉन बिहार में कंपनी है जो कि बिहार सरकार के विभागों में कर्मचारियों की भर्ती कराती है, जब विभागों द्वारा बेल्ट्रॉन से अधियाचना मांगा जाता है। 2016 में, बेल्ट्रॉन ने बिहार के 300 से अधिक कॉलेजों और नौ विद्यालय में मुफ्त बाई-फाई सेवा प्रदान की है।
01. बिहार बेल्ट्रॉन का क्या काम है?
बिहार बेल्ट्रॉन, बेल्ट्रॉन एक प्रकार का का कंपनि हे जो कि जितने भी बिहार सरकार द्वारा विभाग चलाया जाता है उसमें बेल्ट्रॉन कर्मचारियों की भर्ती कराती हैै,जब विभागों द्वारा बेल्ट्रॉन से अधियाचना मांगा जाता है । जैसा कि सभी को पता ही होगा कि 2016 में बेल्ट्रॉन ने बिहार के 300 से ज्यादा कॉलेजों और जितने भी नौ विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई लगाने का काम किया था।
02. बिहार में बेल्ट्रॉन सरकारी है या प्राईवेट?
बिहार में बेल्ट्रॉन एक सरकारी कंपनि है जिसे बीएसईडीसी (BSEDC) के नाम से जाना जाता है इसका पुरा नााम बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड है।
03. बेल्ट्रॉन कंपनि के मालिक कौन है?
अगर बेल्ट्राॅन के नोटिस के अनुसार या हम कह सकते हे जानकारी के अनुसार अविनाश कुमार सिंह इंफोटेट कंपनी के मालिक है अर्थात बेल्ट्रॉन कंपनि के मालिक है यह कंपनि बेल्ट्राॅन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपेरेटर समेत अन्य सभि कर्मियो को मुहैया कराती है । दिल्ली में भी इस कंपनि का दफ्तर है। रिर्पोट के अनुसार एक साथ इस कंपनि के कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो चुकी है। यह सभी जानकारी बिहार बेल्ट्रॉन के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है।
04. बेल्ट्रॉन के एमडी कोन है?
बेल्ट्रॉन के एमडी ,बिहार सरकार के आईटी सचिव और बेल्टॉन के प्रबंध निर्देशक अभय कुमार सिंह ने ईटी गवर्नमें के संपादक (डेस्क) अनून वर्मा के साथ बातचीत में बिहार सरकार द्वारा राज्य में एक जीवंत आईटी ओर इलेक्टॉनिक्स उद्योग विकसित करने के लिए उठाए जा रहे है। यह सभि जानकारी बिहार बेल्ट्रॉन के ऑफिसियल साईट से लिया गया है
05. बिहार के वर्तमान डीआईजी कौन है?
जानकारी के मुताबिक कहा जाए तो, निलेश कुमार सारण क्षेत्र के नए डीआईजी होंगे ओर रशिद जमां को पटना का नया डीआईजी (प्रशासन)द्व नियुक्त किया गया है।
06. बेल्ट्रॉन पटना का प्रमुख कौन है?
बेल्ट्रॉन पटना के प्रमुख जानकारी के अनुसार रमेश कुमार है। रमेश कुमार – प्रबंध निर्देशक – बेल्ट्रॉन टेलीकम्युनिकेशन लिमिटेड , पटना लिंक्डइन है।
07. उर्मिला कंपनि के मालिक कौन है?
उर्मिला कंंपनि के मालिक अविनाश कुमार सिंह है । जानकारी के अुनसार पटना में इनकम टैैक्स की रेड अविनाश कुमार सिंह के आवास और दफ्तर में छापेमारी पटना में आयकर विभाग की छापेमारी गुरूवार की सुबह शुरू हुई थी।
08. बेल्ट्रॉन का एग्जाम कैसे होता है?
बिहार राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम न उम्मीदवारों को प्रभावी ढंग से तैयार करने के लिए आधिकारीक वेबसाइट पर पहले से ही पाठ्यक्रम प्रकाशित की गई है। नोटिस के जानकारी के अुनसार बेल्ट्रॉन डीईओं परीक्षा में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होगें जिनके अंक समान होंगे और जिन्हें 1 घंटे के भीतर पूरा करना होगा। पहले आपके स्क्रीन पर टाईमिंग शुरू होगा फिर आपके सामने 60 प्रश्न आपके स्क्रिन पर सो होगा। फिर आपकेा यह पुरा करने पर कुछ देर का ब्रेक आयगा फिर आपके सामने अंग्रेजी के टेस्ट टाईपिंग शुरू होगा । इसको देने के बाद कुछ देर की ब्रेक आयगी । ऐसा ही हिंदी को पैर्टन होता है पहले टेस्ट फिर अक्चूअल टेस्ट हाेगाा।
09. बेल्ट्राॅन में कितना फॉर्म भरा गया हैं?
जानकारी के मुताबिक बेल्ट्राॅन में लगभग 4.5 लाख फार्म भरा गया है।
दोस्तो मुझे नहीं लगता की अब अपको कोई और समस्या होगा और आपके मन अन्य कोई प्रश्न होगा। मै आशा करता हुँ की आपके सारे प्रश्न हल हो गये होगे। अगर हा तो हमें सर्पोट करे ताकि मुझे ऐसे ही जानकारी आपसे शेयर करने में मोटिवेशन मिल सके ।