Apar card kaise bnay क्‍यों हो गई जरूरी | बिना Apar Card के एडमिशन हुआ रद्व || क्‍या है Appar Card कैसे बनाए

Apar card kaise bnay, Apar Card एक ऐसा दस्‍तावेज जो सभी छात्रों के लिए एक विशेष पहचान पत्र है जो उनके शैक्षिणिक रिकार्ड को डिजिटल रूप से एक जगह जमा करके रखने में मदद करता है। अपाार कार्ड (APAAR CARD) का पुरा रूप ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्‍ट्री (AUTOMATED PERMANENT ACADEMIC ACCOUNT REGISTRY) होता है। यह अपार कार्ड सरकार के वन नेशन वन स्‍टूडेंट आईडी कार्यक्रम का भाग है और यह 2020 की राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति का पालन करता है।

अपार कार्ड (APAAR CARD) एक 12 नंबर वाला एक कार्ड है जो आधार कार्ड के ही जैसा है मगर इसमे आपके शैक्षिणि‍क दस्‍तावेजा का प्रमाण (Certificate) रखा जाता है। यह सभी कार्य सरकार के द्वारा तथा आपके विधालयों के द्वारा जो शैक्षिणिक प्रमाण पत्र जारी की जाती है उसे पहले आपके इस 12 नंबर की अपार आईडी (Apaar Card) में संग्रहित की जायगी।

Apar card kaise bnay: Overview

लेख का नामApar card kaise bnay
लेख का प्रकार Letest Update
उद्वेश्‍य छात्रों को उनकी शैक्षिणिक पत्रों तथा जानकारी काे डिजिटल स्‍वरूप में संग्रहित रखना है।
आवदेन का माध्‍यमऑनलाइन
Apaar CardAutomated Permanent Academic Account Registry
ABC CardAcademic Bank of Credits
Official SiteClick Here

Apaar Card Kya hota hai

Apaar Card यह ए‍क ऐसा डिजिटल पहचान है जो आधार कार्ड की तरह ही होता है मगर आधार कार्ड से आप सभी कामो में कार्य करता है मगर आपका अपार कार्ड शैक्षिणिक क्षेत्र में आपका बहोत महत्‍वपुर्ण है यह वन नेशन वन स्‍टूडेंट आईडी की तरह काम करती है। अगर इसकी पुरी नाम देखे तो आपार कार्ड (Apaar Card) का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्‍ट्री होता है। यह आपके शैक्षिणिक पत्र का रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में एकत्रीत रखने में मदद करता है। इसका उपयोग कही भी आपार कार्ड की मदद से कर सकते है तथा कही डिजिटल रूप में भेज सकते है।

Apaar Card अपार कार्ड और ऐबीसी कार्ड एकी ही होता है एबीसी (ABC) का फुल फॉर्म (Academic Bank of Credits) होता है। जो इसी का नाम है ।

Apar card kaise bnay

Apar card kaise bnay सभी छात्रों को इसकी आवश्‍यकता होती है मगर यह पता नही होता है की Apar card kaise bnay जाता है। दोस्‍तो Apar card बनाना बहोत आसान है अत आपार आईडी बनाने की प्रक्रिया सरल और पुरी तरह आप घर बैठे या कही से भी ऑनलाईन कर सकते है। जिस भी स्‍टूडेट को बनाना हो वह निम्‍नलिखित दिए गए चरणों से अपना Apar card बनवा सकते है।

डिजिलॉकर पर प्रोफाईल कैसे बनाए।

01. सबसे पहले आपको डिजिलॉकर पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। (स्‍मरण रहे की यह तभी कर सकते है जब आपका आधार कार्ड से मोबाईल नंबर जुड़ा हो)

  • डिजिलॉकर के अधिकारिक वेबसाईट पर जाए। (मोबाईल एप्‍स या ऑनलाईन साईट पर)
  • रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • मोबाईल नंबर दर्ज करें।
  • ओटिपि के माध्‍यम से आप डिजिलॉकर में आप एक अपना पुर्ण रूपेन प्रोफाईल बना ले।
  • सा‍थ ही आप एक पासर्वड काे जेनेरट कर ले ताकी आपको भविष्‍य में कोई परेशानी ना हो।

आपार आईडी कैसे बनाए।

  • आपार आईडी के अधिकारिक साईट पर जाए।
  • मोबाईल नंबर तथा आधार नंबर दर्ज करें।
  • मोबाईल नंबर पे आया ओटिपी को दर्ज करें।
  • फिर आधार कार्ड के द्वारा मांगी गई पुर्ण जानकारी को ध्‍यान पुर्वक भरें।
  • जैसे की आपका नाम आधार कार्ड नंबर जन्मतिथि और अन्‍य आवश्‍यक जानकारी दर्ज करें।
  • मांगी गई दस्‍तावेज अपलोड करें जैसे की आपका आधार कार्ड का बैक तथा आगे का फोटाे और आपका पासपोर्ट साईज फोटो।
  • मांगी गई जानकारी तथा दस्‍तावेज अपलोड करने के बाद सत्‍यापन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपका आपार आईडी या ऐबीसी आईडी जेनेरेट हो जायगी।
  • जो 12 डिजिट का होगा।

Apaar card kaise Download kare

आपार आईडी कैसे डाउनलोड करें यह जानकारी बहोत छात्रों को पता ही नही होता है ।इसलिए वह बहोत ऐसे कार्यो से वंजित रह जाते है। तो चलिए देखते है कि Apaar card kaise Download kare सकते है। Apaar card Download करने के लिए आप निम्‍नलिखित चरणें का पालन कर सकते है।

  1. आपार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
  2. दाहिने साईट में दिये गए माई अकाउंट पर क्लिक करें।
  3. स्‍टुडेट के ऑप्‍सन पर क्लिक करें।
  4. आपके द्वारा बनाये गये डिजिलॉकर अकाउंट के माध्‍यम से लॉगइन करें।
  5. फिर आपके सामने आपको एबीसी कार्ड का ऑप्‍सन सामने दिखेगा उसपे क्लिक करें।
  6. आपका अपार कार्ड आपके डिजिलॉकर से कनेक्‍ट हो जाएगा।
  7. तब आप उसी कार्ड के उपर देखेंगें तो आपको डाउनलोड का आईकन दिखने को मिलेगा।
  8. आप अपने एबीसी कार्ड या आपार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Apar card kaise bnay: Important Links

Apaar Card Registration LinkRegistration Website
Apaar Card Login LinkLogin Website
Digilocker Registration LinkRegistration
Digilocker Login LinkLogin
Download ABC Card/APAAR CARD DOWNLOAD APAAR CARD

Leave a Comment