REC Recruitment 2024: 74 Post, Notification PDF Download || Form Apply last date 31 December (6 pm)

REC Recruitment 2024: Rural Electrification Corporation Limited (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) भर्ती 2024 के लिए एक बहोत ही बढ़ीया 74 पदों के लिए नोटिफिकेशन निकल कर सामने आ रही हैं। आरईसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक 31 दिसंबर,2024 शाम 6 बजें तक हैं। और ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थीं, दिनांक 11 दिसंबर 2024 को।

REC Recruitment 2024: 74 Post, Notification PDF Download || Form Apply last date 31 December (6 pm) money2m.com
REC Recruitment 2024: 74 Post, Notification PDF Download || Form Apply last date 31 December (6 pm) money2m.com

आरईसी भर्ती 2024 कें लिए जो भी अभ्‍यार्थि इच्‍छुक एवं इसमें रूची रखने वाले इसमें आवेदन 31 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं। आरईसी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में शामिल कुद पदों के लिए शॉर्टलिस्‍टंग,लिखित परीक्षा, इंटर-व्यिू और कौशल परीक्षा के तहत ही चयन होगी। अगर आपका भी इसमें रूची है और आप इसमें आरईसी भर्ती 2024 के आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए जानकारी को ध्‍यान से पढ़े तथा उसे समझे ताकी आरईसी भर्ती 2024 कें लिए आवेदन करते समय कोई समस्‍या ना हों। आप इस लेख में जान पायेंगें की आरईसी कंपनी कें बारें मे, 74 पदों की चयन प्रक्रिया कें बारे में, आवेदन करनें के लिए आयु सीमा क्‍या होनी चाहिए, वेतनमान, आवेदन कब तक कर सकते हैं और आरईसी भर्ती 2024 कें लिए आवेदन कैसे करें।

Article NameREC Recruitment 2024: 74 Post, Notification PDF Download
Post NameManagement and Officer Level
Exam Conducted ByREC Limited (A Maharatna Public Sector Enterprise)
Application ModeOnline
Total Post74
REC Application Form Apply Start Date11 December 2024
REC Application Form Closing Date31 December 2024
Official Websitewww.recinida.nic.in
REC Notification PDF DownloadDownload REC Notificaiton PDF

Rural Electrification Corporation Limited (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) एक विद्युुत मंत्रालय कें अंतर्गत आने वाली एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हैं। इसका मुख्‍य काम देश भर में बिजली उत्‍पादन और वितरण को बढ़ावा देना हैं, खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में आरईसीएल की स्थापना साल 1969 में हुई थी। य‍ह बिजली क्षेत्र से जुड़े सभी खंडों को वित्तिय सहायता देती हैं। आरईसीएल की कुछ एसी बातें जो आप सभी को जानना चाहिए।

  1. आरईसीएल बिजली क्षेत्र से जुड़ी सरकार की योजनाओं में भूमिका निभाना।
  2. राज्‍य, केंन्‍द्र और निजी कंपनीयों को ऋण देना ।
  3. बिजली क्षेत्र मे बुनियादी ढांचे का निमार्ण करना ।
  4. बिजली क्षेत्र में वित्तोपोषण करना।
  5. नवीनीकरण ऊर्जा उत्‍पादन को बढ़ावा देना।
  6. आद‍ि प्रकार के काम आरईसीएल काम करती हैं जो नागतिाओं के हित मे होता है।

आरईसी लिमिटेड में इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। निम्‍नलिखित दिए गए जानकारी से आप जान पायेंगे की 74 पदों किस पद में कितना पद हैं।

Post NameTotal Vacancies
General Manager (Engineering)02
Deputy Genereal Manager (Engineering)02
Chief Manager (Engineering)02
Manager(Engineer)03
Deputy Manager (Engineering)06
Assistant Manager (Engineering)05
Officer (Engineering)17
Deputy Manager(F&A) 02
Assistant Manager (F&A)02
Officer (F&A)02
Deputy Manager (HR)01
Officer (F&A)02
Deputy Manager(HR)01
Officer (HR)01
Deputy Manager(IT)01
Assistant Manager(IT)01
Officer (IT)11
Officer (Fire Safety)01
Chief Manager(CS)01
Manager(CS)02
Deputy Manager(CS)01
Officer(CS)01
Chief Manager(Law)01
Deputy Manager (Law)02
Officer (Law)01
General Manager(CC)Officer(CSR)01
Deputy Manager (Secretarial)02
Assistant Manager (Secretarial)01
Officer Rajbhasha)01

आरईसी भर्ती 2024 के सूचना के आधार पर अलग-अलग पदों के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित की हैं। जो उम्‍मीदवार आरईसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां निम्‍नलिखीत जानकारी दी गई जिसे देख सकते हैं।

REC भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी डिग्री प्राप्‍त विश्र्वविद्यालय संस्‍थान से बीटेक एमटेक समबीए पीजी डिप्‍लोमा संबंधित अनुशासन होना चाहिए।

आरईसी भर्ती 2024 के तहत सभी पदाें के उसके के अनुसार अलग-अलग योग्‍यता मांगी गई हैं। जिसकी जानकारी के लिए इसके अधिकारिक साईट को बार जरूर देख लें।

REC Recruitment 2024 जो भी इच्‍छुक उम्‍मीदवार हैं उनके योग्‍य के अनुसार ही उनका चयन हेागा लेकिन अगर उनकी आयु सीमा को देखा जाए तो आरईसीएल मे आवेदन करने के लिए आवेदको की न्‍युनतम आयु 33 वर्ष और अधिकतम आयु 52 वर्ष होनी चाहिए।

और भी जानकारी के आप इनके अधिकारिक नोटिफिकेशन के पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहॉं क्लिक करें।

आरईसी भर्ती 2024 कें आवेदन की फीस उनके कैटोगरी पे निर्भर करती हैं। जैसे की अगर कोई उम्‍मीदवार समान्‍य ओर ओबीसी वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए 1000 रूपये आवेदन फीस जमा करना होगा। जबकि अनु‍सुचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,पीडब्‍ल्‍यूबीडी और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्‍मीदवारों को कोई शुल्‍क नहीं देना होगा।

REC Recruitment 2024 की लिए सभी उम्‍मीदवारों का चयन उनके वाक-इन ईंटरव्‍यू ओर उनके प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाएगा। असाईयी भर्ती 2024 में शामिल कुल पदों के लिए शॉर्टलिस्‍टंग,लिखित परीक्षा आदि प्रकार के प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

सभी उम्‍मीदवारों को अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित होगा। चयनित उम्‍मीदवारों को 33 हजार रूपये से 2 लाख 80 हजार रूपये तक की सैलरी की अंबंटित की जा सकती हैं।

REC Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आपको निम्‍नलिखित चरणाें का देख कर पालन कर सकते हैं।

  1. आरईसी इंडिया की अधिकारिक वेबसाईट https://recindia.nic.in पर जाना होगा।
  2. आपको बाएं साईड के तरफ होत पेज पर लिंक पर क्लिक करना हेागा।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. एक नया पृष्‍ठ खुलेगा।
  5. आवश्‍यक मांगी गई जानकारी को भरें। जेसे की अपना नाम,पता,जन्‍म तिथि, शैक्षिणीक योग्‍यता अनुभव आदि ।
  6. उसके बाद आप अपने द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर ले ।
  7. आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  8. Submit बटन पर क्लिक करें।

01. Read More Related Posts:- Asirvad Micro Finance Recruitment 2024, 100 Post For FDA\Assistant Branch Head\Call Centre, Excutive\Assistant Manager

02. Read More Related Posts:-AOC Army Ordnance Corps Recruitment 2024 Notification OUT, Download PDF in Hindi

Official WebsiteREC Official Site
Download Official REC INDIA Notification PDFDownload REC PDF
Direct REC Inida Registration LinkDirect Registration Link Active
Download the Official REC INDIA Notification PDFDirect Login Link Active

नोट उपर दी गई जानकारी के बारे में मैं आशा करता हु की के बारे में अच्‍छा लगा हेाग मेरा कोशिश यही रहती हैं की आपको जानाकरी एक अच्‍छे तरह देने का ताकी आपको अच्‍छे से समझ में जिससे आपको आवेदन या उसके बारे में जानकारी प्राप्‍त करने में आसानी हो। अगर याह पोस्‍ट के बारे में अच्‍छा लगा हो तो इसके बारे में फिडबैक अवश्‍य ही दे ताकी ओर भी जानकारी लाने में मोटिवेशन मिल सकें।

1 thought on “REC Recruitment 2024: 74 Post, Notification PDF Download || Form Apply last date 31 December (6 pm)”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now