Asirvad Micro Finance Recruitment 2024:- बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर के द्वारा दिनांक-20.12.2024 को दिन के 11.00 बजे से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर में जोंब कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। इस जॉब कैम्प में ASIRVAD MICRO FINANCE द्वारा FDA/ASSSISTANT , BRANCH HEAD/CALL CENTRE, EXCUTIVE/ASSISTANT MANAGER के पद पर अभ्याथियों को चयन किया जायेगा।
वैसे अभ्यार्थियों जो इस जॉब कैम्प में भाग लेने, हेतु आवेदकों को N.C.S Portal पर नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य हैं। जो भी अभ्यार्थि नियोजनालय में निबंधित नही हैं वे किसी कार्य दिवस को नियोजनालय में आकर अपना निबंधन करा सकते हैं। अथवा इसके अधिकारिक वेबसाइट पर N.C.S Portal (www.ncs.gov.in) पर स्वयं Job Seekers के रूप में ऑनलाईन निबंधन कर सकते हैं। आपको बता दे कि इसको आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नही देना हैं अर्थात यह N.C.S Portal पर ऑनलाईन करना बिल्कुल नि:शुल्क हैं।
Asirvad Micro Finance Recruitment 2024
Article Name | Asirvad Micro Finance Recruitment 2024 |
Post Names | FDA/ASSSISTANT , BRANCH HEAD/CALL CENTRE, EXCUTIVE/ASSISTANT MANAGER |
AMF Form Apply Start Date | Download the AMF Notification PDF |
AMF Form Apply End Date | Click Here |
Official Site | www.ncs.gov.in |
Direct Registration Link | Click Here |
See AMF Notification PDF Download | Download the AMF Notification PDF |
Asirvad Micro Finance Recruitment 2024:- आवश्यक दस्तावेज
Asirvad Micro Finance Recruitment 2024 आवश्यक दस्तावेज,वैसे कुछ दस्तावेज जो आपको Asirvad Micro Finance ऑनलाइन करते समय आपके पास होना ही चाहिए। ताकि आप आसानी से किसी समस्या में उलझे आवेदन कर सकते हैं।
- बायोडाटा
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र
- अंक पत्र एवं पासपोर्ट साईज के दो रंगीन फोटो
Asirvad Micro Finance Recruitment 2024 आवेदन कैसे करें?
Asirvad Micro Finance Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फौलो कर सकते हैं जिससे आपकाे Asirvad Micro Finance में आवेदन करने में कोई परेशानी ना हो।
- सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम बटन के दाई ओर ही आपको का ऑप्सन दिखेगा उसपे क्लिक करें।
- उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें । अगर आप पहले से ही आवेदन कर चुके हैं तो आप लौगइन करें।
- उसके बाद आपके सामने सभी मांगी गई जानकारी को डाले ओर सबमिट करें।
नोट:- नियोजन निजी क्षेत्र के हैं। अत: नियोजन को पर नियोजनालय के शर्तो के लिए नियोजन स्वयं जिम्मेवार हैं। अवर प्रादेशिक नियाजनालय, मुजफ्फरपुर मात्र सुविधा प्रदाता की भूमिका हैं।