BPSC OTR Registration kaise kare in Hindi || How to Fill BPSC OTR Form 2025

BPSC OTR Registration 2025 me kaise kare:- बीपीएससी ओटीआर रजिस्‍ट्रेशन कैसे करे यह प्रश्‍न बहोत परेशान कर रही ह BPSC-Bihar Public Service Comission बिहर पब्लिक सरर्विस कमिशन ने अब अपनी सभी नई भर्तियाे के लिए ओटिआर (OTR) यानी One Time Registration करना होगा। वैसे सभी उम्‍मीदवारों को जो बीपीएससी (BPSC) में किसी भर्ती के फॉर्म को भरना चाहते है तो इससे बहोत बड़ा भयदा उम्‍मीदवारों को ही देखने को मिलेगा क्‍योंकि जब भी उम्‍मीदवारा बीपीएससी के साइर्ट पे आवेदन करेंगे तो उनको पहले से ही बहोत सारे जानकारी भरा हुआ देखने को मिलेगा ।

BPSC OTR Registration kaise kare यह प्रक्रिया से उम्‍मीदवारों का समय और पारदर्शिता को बनाये रखा जा सकता है। तो चलिये हम जानते है की BPSC OTR Registration कैसे करें?, BPSC OTR करने से क्‍या भयदा हो सकता है?, BPSC OTR karte samay किन बातो का घ्‍यान रखना चाहिये?, BPSC OTR में क्‍या-क्‍या बदलाव हुये है? इस आर्टिकल में हम विस्‍तार से देखेंगे पुरी जानकारी हिन्‍दी में होने वाला है।

BPSC OTR Registration kaise kare

विभाग का नाम BPSC (BIHAR PUBLIC SERVICE COMISSION)
लेख का नाम BPSC OTR Registration kaise kare
प्रक्रिया का नाम BPSC OTR (One Time Registration)
शुरू करने की तारीख सभी भर्ती लागु से पहले
संशोधन की अनुमति एक बार OTR लॉक करने के बाद आप संशोधन नही कर सकते है।
अनिवार्यतासभी BPSC भर्तियों के अनिवार्य होगा
आफीसियल साइट https://bpsc.bihar.gov.in/

BPSC OTR Registration kaise kare क्‍या है

BPSC OTR Registration kaise kare यानी की ऐसी प्रक्रिया जो आपके समय को बचाता है जिसमें आपनी पुरी जानकारी काे भरना होता है और आपके शैक्षिणित योग्‍यता के अनुसार सभी मांगी गई आवश्‍यक डॉक्‍युमेंट एक बार भरने होते हैं। इसके बाद में जब भी आप बीपीएससी में कोई भर्ती का आवेदन करने जाते है तो आप पायेगें की आपका पहले से ही कुछ जानकारी भरी हुई है आपको दोबारा भरने की आवश्‍यकता नही है।

BPSC OTR Registration में नए बदलाव

BPSC OTR Registration kaise kare: जब भी आप बीपीएससी के ऑफिसियल साईट पर ओटीआर करते है तो आप अपने द्वारा दिया गये जानाकरी को और दिये गये डॉक्‍यूमेंट को लॉक तथा अनलॉक कर सकते है जब भी आप किसी भर्ती के आवेदन करने जाते है तो आप उसे अनलॉक कर आवदेन कर सकते है। जब तक आप लॉक किये गये जानकारी काे अनलॉक नही करते है तब तक आप कोई भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पायेगे।

अगर आपने सभी जानकारी को भरने के बाद अपने शैक्षिणिक योग्यता की जानकारी देने के बाद उसे लॉक कर देते है तो आप उसे फिर से उसमें कोई बदलाव नही कर पायेंगे इसलिए लॉक करने के पहले एक बार अवश्‍य ही जॉंच कर ले ।

BPSC OTR Registration से होने वाले भायदे

यह एक नया फीचर हो जो अभी सिर्फ बीपीएससी अपना रही है ताकि

  • कोई भी उम्‍मीदवार अपना जानकारी को बदल कर आवेदन ना करें।
  • एक ही उम्‍मीदवार को बार-बार रजिस्‍ट्रेशन ना करना पड़ें और उनकी समय को बचाया जा सकें।

BPSC OTR Registration में कौन-कौन दस्‍तावेज लगेगा

BPSC OTR Registration kaise kare 2025 जो भी उम्‍मदीवार ओटीआर (OTR) कर रहे है उनके पास निम्‍नलिखित दस्‍तावेज का होना अतिआवश्‍यक है।

  • आधार कार्ड (मार्क्‍ससीट की और आधार कार्ड की डेट ऑफ बर्थ एक समान हो)
  • पैन कार्ड
  • 10वीं की मार्क्‍ससीट
  • 12वीं की मार्क्‍ससीट
  • पासपोर्ट साईज फोटा
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंंक हो
  • सिगनेचर (ब्‍लेक और ब्‍लू पेन से किया हुआ।
  • ब्‍लड ग्रुप की जानकारी

BPSC OTR Registration kaise kare: Important Links

One Time Registration (OTR)OTR Registraion Link
Check Online Apply NotificationDownload PDF
Official WebsiteBPSC Official Site

1 thought on “BPSC OTR Registration kaise kare in Hindi || How to Fill BPSC OTR Form 2025”

Leave a Comment