दिपावली में किया ये काम तो होगी लक्ष्‍मी मॉं और श्री गणेश की कृपा,होगी धन की बारिश

दिपावली में किया ये काम तो होगी लक्ष्‍मी मॉं की कृपा, होगी धन की बारिश ऐसा कहा जाता है अगर आप दिपावली के पहले यानी धनतेरस को एक काम करते है तो आपके घरों में धन की बारिश होती रहेगी। जहॉं सभी लोग धनतेर‍स के‍ दिन सोना,चांदी ओर अन्‍य वस्‍तु को क्रय करते है ताकी उनके घर में धन संपति बनी रहे । वहीं कुछ धनाी लोग कुछ ऐसा करते है जिससे उनके घर में स्‍वयं मॉं लक्ष्‍मी वास करती है और उनके घर में धन की बारिश होती रहती है वह हमेशा अमीर बनते रहते है ।

कुछ ऐसे काम जिससे मॉं लक्ष्‍मी और गणेश जी साक्षात आपके घर आ सकते है बस आपको यह काम करना है दिपावली से पहले , कुछ ऐसे काम निम्‍नलिखित है।

01. आपको धनतेरस के दिन ही आपको एक झाड़ू खरीदना है ऐसा माना और कहा जाता है कि धनतेरस के दिन मॉं लक्ष्‍मी झाड़ू में वास करते है। अगर आप झाड़ू से आपने पुरे घर साफ-सफाई करते है तो लक्ष्‍मी मॉं की कृपा सदा आपके घर पर बनी रहेगी।

02. धनतेरस के‍ दिन ही आपको मॉं लक्ष्‍मी ओर गणेश जी के प्रतिमा लाना है और उसे अपने देवता के घर में पुरे धो-धाकर आपकेा प्रतिमा को स्‍थापित करना है पुरे मन सु पुजा करना है कहना है कि है मॉं लक्ष्‍मी आप सदा हमारे ऊपर कृपा बनाये रखे । फिर हे परम पुज्‍य श्री गणेश महाराज सदा आप हमारे काम और व्‍यवसाय नया काम को सफल बनाने में आप सदा बने रहे।

03. दिपावली के दिन आपको आपने घर कें चारों कोना पे एक-एक दियरी जलाना है और कहना है है परम पुज्‍य गणेश जितने भी कलेश है इस दिया के तरह जल के राख हो जाए। साथ ही आपको वहां दिया जहां आपके पैसा आना की संभावना रहता है और पिपल के पेड़ के नजदीक पाँँच दिया, अपने नजदिकी मंदीर के पास एक-एक दिया जरूर जलाए, बजरंग बली के पास एक दिया,सभी घरो में कम से कम दो दिया जलाए, अंगना में सात और दरवाजा के सामने यानी बीचों-बीच घर के सात दिया जलाए।

04. धनतेरस या दिपावली के दिन पैसा या कुछ वस्‍तु किसी को ना दे इससे मॉं लक्ष्‍मी क्रोधित हो जाती है और आपके घर में हमेशा पैसा तंगी बना रहेगा।

05. दिपावली के दिन कहां और माना जाता है जितना भी हो सके उतना पैसा मिले उससे मॉं लक्ष्‍मी का कृपा बना रहता है। और साथ ही आपको बता दे की ऐसा ग्रंथ के अनुसार अगर आप दिपावली के दिन कम से कम पांच लोग या जरूरत मंदों को खाना खिलाते है या मदद करते है तो आपपे सदा मॉं लक्ष्‍मी ओर श्री महाराज गणेश की कृपा बना रहता है।

आशा करता हुँ की आपको यह बताया गया “दिपावली में किया ये काम तो होगी लक्ष्‍मी मॉं और श्री गणेश की कृपा,होगी धन की बारिश” पसंद आया होगा यह सभी किसी अनुभवी के द्वारा नहीं बताया गया है यह सभी बातो को पुरवज चली आा रही नियम और लोगो के द्वारा कहा ओर किया गया है वही आप सभी के सामने रखने का प्रयत्‍न किया गया है। पढ़नें के लिए बहोत-बहोत धन्‍यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top